शिवाजी कालोनी स्थित घर से हुई चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
रोहतक, 7 नवंबर (हि.स.)। शिवाजी कॉलोनी स्थित एक मकान से रिवाल्वर व सात जिन्दा कारतूस चोरी होने का मामला सामने आया है। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि घर पर रंग-रोगन करने वालों ने उसकी रिवाल्वर व कारतुस चोरी किये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन इस बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार शिवाजी कॉलोनी निवासी वैध हिमांशु ने अपने लाईसेंसी रिवाल्वर को अलमारी में रख रखा था और घर पर पुताई का काम चल रहा था। बीती रात जब वैध ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रिवाल्वर व सात जिन्दा कारतुस नहीं थे। हिमांशु ने सभी जगह पर रिवाल्वर व कारतुस की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं पता चला। इसके बाद हिमांशु ने इस बारे में शिवाजी कालोनी थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। वैध हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर कई दिनों से रंग-रोगन की पुताई का काम चल रहा था और उसे शक है कि पुताई करने वाले युवक ही रिवाल्वर व कारतूस लेकर गए है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
---------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल