रोहतकः हिमाचल की तरह कांग्रेस के झांसे में न आएं हरियाणा के मतदाता:जयराम ठाकुर

कांग्रेस ने हिमाचल में भी दी थी लुभावनी गारंटी, आज सरकार है कंगाली के कगार पर

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बोले, जयराम, हरियाणा के चुनाव में यात्रा का नहीं रहेगा कोई असर

रोहतक, 1 अक्टूबर (हि.स.)। संजौली मस्जिद विवाद पर बोलते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत ही शांतिपूर्ण प्रदेश है और संजौली मस्जिद का विवाद काफी दुर्भाग्यपूर्ण है यह अब लोगों की जनभावना से जुड़ चुका है ना कोई इसका नेता है और ना कोई झंडा है और ना कोई बैनर है लोग भावनाओं के तहत सड़क पर हैं।

इस समस्या का हल निकालने के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है, जन भावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर उन्होंने उम्मीद जताई है, उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का कोई न कोई समाधान निकालना चाहिए। मंगलवार को हिमाचल के पूर्व सीएम रोहतक स्थित पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी की यात्रा का हरियाणा में चुनाव पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा है की हरियाणा के मतदाता समझदार हैं लेकिन वह कहना चाहते हैं कि वे हिमाचल के लोगों से सबक लें, जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता हथियाना के लिए लुभावने वादे किए थे और आज हिमाचल की सरकार वादे पूरा भी नहीं कर पा रही है और सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली हो गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि हिमाचल की हालत यह है कि ना तो पेंशन भोगियों को पेंशन मिल रही है और न ही कर्मचारियों को वेतन।

हिमाचल में इस तरह के हालात कोरोना काल में भी नहीं हुए थे इसके विपरीत हरियाणा में भाजपा पार्टी ने अपने संकल्प के माध्यम से वह वादे किए हैं जो पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह देवभूमि से यहां हरियाणा के मतदाताओं के बीच सिर्फ यही संदेश देने के लिए आए हैं कि जिस तरह के लुभावने वादे कांग्रेस कर रही है उन्हें डर है कि कहीं हरियाणा के भी वही हिमाचल जैसा हालात ना हो जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है उसके चलते उन्हें भरोसा है की हरियाणा में भाजपा हैट्रिक लगाने की तैयारी में है।

------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर