धमतरी : जिले के शासकीय और निजी संस्थाओं में टोकन और कार ध्वज का होगा वितरण

धमतरी, 6 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस सात दिसंबर को एक लाख 20 हजार नग झंडा टोकन और 480 नग कार ध्वज का वितरण जिले के लगभग 49 विभागों में किया जाएगा। इससे एकत्रित राशि बलिदान जवानों की परिवारों की सहायता के लिए सैनिक कल्याण विभाग के कोष में जमा होगी।

भारतीय सशस्त्र सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के बलिदान जवानों के पुण्य स्मरण के लिए उनके सम्मान में प्रतिवर्ष सात दिसंबर को सशक्त सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन शहीद जवानों की परिवारों की सहायता के लिए ध्वज के माध्यम से धनराशि एकत्र की जाती है। तथा राशि भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए समामेलित विशेष निधि संचालक सैनिक कल्याण विभाग के कोष में जमा की जाती है। झंडे का कोई मूल्य निर्धारित नहीं है। यह राशि बलिदानियों के आश्रितों के कल्याण के लिए एकत्रित किया जाता है।

जिले के शासकीय संस्थानों, उद्योग, स्कूल, कालेज, निजी संस्थानों एवं कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से धन देते है। गृह मंत्रालय से प्राप्त ध्वजों को सभी संस्थानों और जन समुदायों के बीच सात दिसंबर को वितरित किया जाता है। इस साल जिला शिक्षा विभाग को 4740 नग टोकन ध्वज और 100 नग कार ध्वज चारों ब्लाक के स्कूली बच्चों को वितरण के लिए दिया गया है। वहीं भोपाल राव शासकीय पालीटेक्निक धमतरी को 1200 नग टोकन ध्वज वितरण के लिए दिए गए है।

इसी तरह सभी शासकीय विभागों को, प्राइवेट संस्थाओं को टोकन ध्वज और कार ध्वज वितरण के लिए दिया गया है। वितरण के बाद एकत्रित धन राशि को सचिव, समामेलित विशेष निधि के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनाकर कर कार्यालय कलेक्टर जिला धमतरी में जमा कराना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर