ओलंपियन सरबजोत नहीं करेंगे हरियाणा में उप निदेशक की नौकरी

-राज्य सरकार के प्रस्ताव पर बोले- शूटिंग पर रहेगा फोकस, मेडल का कलर बदलना है लक्ष्य

चंडीगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में जीते शूटर सरबजोत सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा पेश की गई उप निदेशक की नौकरी को ठुकरा दिया है। सरबजोत ने अभी खेल पर फोकस करने की बात कही है। दूसरी तरफ ओलंपियन मनु भाकर ने अभी तक इस बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह और मनु भाकर शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले थे। सैनी से मुलाकात के दौरान खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद थे। संजय सिंह ने मीडिया से कहा था कि सरकार ने दोनों खिलाड़ियों को खेल विभाग में उपनिदेशक की नौकरी का प्रस्ताव दिया है।

सरबजोत सिंह ने शनिवार को सरकारी नौकरी से इनकार कर दिया है। सरबजोत सिंह ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी अच्छी है लेकिन मैं करूंगा नहीं। मैं शूटिंग पर फोकस करूंगा। फैमिली भी अच्छी जॉब के लिए कह रही है लेकिन मैं चाहता हूं कि शूटिंग पर पूरा ध्यान केंद्रीत करूं। जॉब ऑफर को एक्स्पेप्ट करने वाली बात नहीं है। मैं अपने फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता। सरबजोत सिंह ने कहा कि इस बार मेडल लाने में जो कमी रह गई है, उसे दूर कर अगली बार मेडल का रंग बदलना चाहूंगा। मेरा अगला टारगेट 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाला ओलिंपिक है, जिसमें मेडल का कलर भी बदलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर