यूपी पुलिस SI भर्ती एज लिमिट में 3 साल छूट:सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को मिलेगा रिलैक्‍सेशन, 4543 पदों पर आनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार ने सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एज लिमिट में 3 साल छूट देने की घोषणा की है। इसके चलते पुलिस भर्ती के लिए ओवरऐज हो चुके लगभग 5 लाख युवाओं को राहत मिलेगी। ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 4543 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए दी जाएगी। प्रदेश भी SI और दूसरे पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होना है। निर्देश में यह साफ किया गया है कि ये सिर्फ वन टाइम रेमेडी है, यानी सिर्फ एक बार के लिए दी गई छूट है। 23 मई को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके युवाओं के हित में उम्र सीमा में छूट दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने सीएम योगी से कहा कि कोरोना महामारी और अन्य परिस्थितियों के कारण जिन युवाओं की उम्र निकल गई है, उन्हें एक बार उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाए। सीएम योगी के निर्देशों के बाद ये फैसला आया है। ये छूट सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए लागू रहेगी। इसके चलते अब भर्ती प्रक्रिया में उम्‍मीदवारों संख्‍या भी बढ़ सकती है। दिसंबर 2023 में भी दी गई थी छूट इससे पहले भी दिसंबर 2023 में सिपाही भर्ती के लिए एज लिमिट में 3 साल छूट दी गई थी। कैंडिडेट्स का कहना था कि 5 साल से वैकेंसी नहीं निकली है। ऐसे में वे तैयारी करते रहते ही ओवरऐज हो गए। विपक्ष ने भी कैंडिडेट्स का साथ दिया और सरकार से ऐज रिलैक्‍सेशन देने की मांग की। इसके चलते प्रदेश में निकली 60,244 भर्तियों के लिए उम्‍मीदवारों को 3 साल का रिलेक्‍सेशन दिया गया। बोर्ड ने उस दौरान 25 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया था, जबकि लगभग 48 लाख आवेदन दर्ज किए गए थे। ------------ ये खबरें भी पढ़ें... विश्व पर्यावरण दिवस आज: क्रॉप साइंटिस्‍ट, न्‍यूट्रिशनिस्‍ट जैसी फील्‍ड्स के साथ सरकारी नौकरी के मौके, एग्रीकल्‍चर में है सुनहरा करियर हर साल आज यानी 5 जून को दुनियाभर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस साल Beat Plastic Pollution यानी प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं इसकी थीम है। इस दिन दुनियाभर के पर्यावरण लवर्स मिलकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण के संरक्षण की अहमियत के बारे में बताते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

   

सम्बंधित खबर