वन प्राणी सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को कराया गया डॉल्फिन दर्शन
- Admin Admin
- Oct 05, 2024
अररिया,05 अक्टूबर(हि.स.)।
अररिया वन प्रमंडल के अंतर्गत वन प्राणी सप्ताह के तहत शनिवार को स्कूली बच्चों को परमान नदी के किनारे डॉल्फिन वाचिंग कराया गया।साथ ही मौके पर मौजूद पर्यावरण विद सूदन सहाय और राधेश्याम राय ने परमान नदी में रह रहे डॉल्फिन और उसकी प्रजाति गांगेय डॉल्फिन को लेकर बच्चों को जानकारी दी।स्थानीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के बच्चों को नदी के किनारे डॉल्फिन दर्शन कराया गया।
मौके पर मौजूद सूदन सहाय ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि गांगेय डॉल्फिन की यह प्रजाति भारत में मुख्य रूप से पाई जाती है।बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज से कहलगांव तक के गंगा के क्षेत्र को डॉल्फिन अभ्यारण्य क्षेत्र घोषित किया गया है।अररिया के परमान नदी में भी इसकी काफी बाहुल्यता है।यह शांत जल में रहता है और खासकर गहरे पानी में रहता है।बरसात के बाद नदी के जलस्तर के बढ़ने पर नदी की ऊपरी सतह पर अठखेलियां करता रहता है।
डॉल्फिन वाचिंग के अतिरिक्त कुसियारगांव स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क ले जाकर भ्रमण कराते हुए पौधों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में वन प्रमंडल पदाधिकारी और अन्य वनों के क्षेत्रीय अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई।वन प्राणी सप्ताह के तहत भ्रमण से स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर