महिला ने संत पर लगाया धोखाधड़ी कर प्लाट कब्जाने का आरोप 

हरिद्वार, 03 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली निवासी एक महिला ने श्यामपुर पुलिस को तहरीर देकर एक संत पर अपनी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के साथ न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।

दरअसल, ममता वालिया पुत्री राम अवतार निवासी मकान नंबर 248 कादीमी स्वीट्स के पास जनकपुरी सी-5ए जनकपुरी सी-4 पश्चिमी दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि ग्राम गाजीवाली स्थित उसके पिता के प्लाट खसरा नंबर 101 में आवासीय प्लाट नंबर 8डी है। आराेप लगाया कि स्वामी स्वतंत्र योगी उर्फ सत्याव्रतानंद शिष्य योगानंद निवासी योगानंद आश्रम गली नंबर 02 हरिपुर कलां थाना रायवाला जिला देहरादून ने उस प्लाट पर कूटरचित कर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कब्जा कर लिया है।

आरोप है कि स्वतंत्र योगी उर्फ सत्याव्रतानंद ने छत का निर्माण कार्य भी करवा दिया। विरोध करने पर स्वतंत्र योगी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित स्वतंत्र योगी उर्फ सत्याव्रतानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर