लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस के मकान के बाहर पड़ा मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
लखनऊ, 01 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विशालखंड-दाे में सोमवार को रिटायर्ड आईएएस प्रीतम सिंह के आवास पास एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान न होने पर मामला संदिग्ध मानकर गोमतीनगर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं।
गोमतीनगर थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि विशालखंड-दाे में रिटायर्ड आईएएस प्रीतम सिंह के आवास के पास एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर वह स्वयं पुलिस बल के साथ पहुंचे तो देखा कि आवास के बाहर सड़क किनारे नाली के ऊपर शव को दीवार के सहारे टिकाकर रखा गया था। राहगीरों को कई घंटों तक यही लगा कि कोई महिला बैठी है, लेकिन दोपहर तक कोई हरकत न होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो यह जांच में पता चला कि वह महिला की डेडबॉडी है। शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। पूरे शरीर पर घसीटने के कारण मिट्टी लगी हुई थी, जबकि पैरों पर पकड़कर खींचे जाने जैसे निशान भी मिले हैं। महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष प्रतीत हो रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही माैत के कारण और परिस्थितियों की पुष्टि हो सकेगी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



