बालागढ़ में पुलिस पर बमबाजी

हुगली, 05 दिसंबर (हि. स.)। हुगली जिले के मोगरा में बदमाशों के एक समूह ने बुधवार देर रात पुलिस पर बमबाजी कर दी। इस घटना में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालागढ़ थाने की पुलिस बुधवार देर रात नाका चेकिंग कर रही थी। उसी समय बदमाशों ने बमबारी कर दी।

सूत्रों के अनुसार, कालना में बुधवार रात लुटेरों ने एक घर में लूटपाट की। सूचना मिलने पर पुलिस ने रास्ता रोककर नाका चेकिंग शुरू कर दी। चारों ओर से घिरे बदमाशों ने बालागढ़ रोड से भागने की कोशिश की। पुलिस को देखकर अपराधी अपना गंतव्य बदलकर मोगरा की ओर निकल गए। लेकिन रास्ते में फिर पुलिस को सामने पाकर उन्होंने पुलिस पर बमबारी कर दी।

हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कामनशीश सेन ने गुरुवार को बताया कि अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे। नाका चेकिंग के दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर बमबाजी की। पुलिस ने अपराध में शामिल दो मोटरसाइकिलें जब्त कर ली हैं। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है। अपराधियों द्वारा की गई बमबाजी में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर