गृह रक्षा विभाग का 63वां स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
सोलन, 03 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग 6 दिसम्बर को अपना 63वां स्थापना दिवस मना रहा है । आदेशक गृह रक्षा, 11वीं वाहिनी सोलन संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, निर्वाचन ड्यूटी तथा आगजनी एवं सड़क दुर्घटना जैसी आपदा स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के माध्यम से मानवीय सुरक्षा एवं सम्पत्ति की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि विभाग अतिरिक्त महानिदेशक एवं महा आदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी के मार्गदर्शन में निरंतर कर्तव्य निर्वहन में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 11वीं वाहिनी सोलन में वर्ष 2025 में सोलन ज़िला के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालयों और औद्योगिक इकाइयों में छात्रों तथा अन्य जन को जागरूक करने के उद्देश्य से 308 मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इन मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकम्प, भूस्खलन और भवन गिरने जैसी आपात परिस्थितियों में सुरक्षित निकासी तथा त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया गया और युवाओं एवं अन्य को जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न बचाव तकनीकों से अवगत भी करवाया गया।
संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि 11वीं वाहिनी सोलन ने युवा शक्ति को जोड़ने के उद्देश्य से ज़िला में 1150 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की भर्ती के माध्यम से संगठन की क्षमता को अधिक सुदृढ़ किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा



