बंगाईगांव (असम), 09 अक्टूबर (हि.स.)। जहां एक ओर राज्य भर में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। वहीं, दूसरी ओर राज्य से लगातार एक के बाद एक पुत्र-पुत्रियों द्वारा अपनी माताओं की हत्या करने की खबरें आ रही हैं। नवरात्रि के मौके पर राज्य में अबतक तीन माताओं की हत्या पुत्रों के हाथों की जा चुकी है।
इसी प्रकार की दिल दहला देने वाली एक खबर बंगाईगांव जिले से आज आयी, जहां एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि युवक ने बीती रात धारदार हथियार से अपनी मां पर हमला किया।
यह घटना बंगाईगांव शहर के वार्ड नंबर 21 में हुई। प्रणव सूत्रधर (22) नामक आरोपित ने अपनी मां मेनका सूत्रधर (45) का मांस काटने वाले हथियार से गर्दन काट दिया। जिसके बाद तत्काल ही उसकी मौत हो गई। पेशे से मांस व्यापारी युवक ने पारिवारिक कलह के कारण अपनी मां की हत्या कर दी।
मां की हत्या करने के बाद आरोपित हथियार के साथ बंगाईगांव थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश