आबकारी विभाग ने खेलो इंडिया के तहत एक दिवसीय क्रिकेट मैच का किया आयोजन

पुंछ, 7 अगस्त (हि.स.)। आबकारी विभाग ने खेलो इंडिया-स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया। मैच का आयोजन आबकारी विभाग द्वारा जारी कॉलेंडर की घटनाओं की श्रृंखला के एक भाग के रूप में किया गया।

यह आयोजन आबकारी आयुक्त जम्मू-कश्मीर पंकज कुमार जेकेएएस और उप आबकारी आयुक्त कुसुम शर्मा जेकेएएस के निर्देश पर और ईटीओ राजौरी पुंछ रेंज सूरज प्रकाश की प्रत्यक्ष देखरेख में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान दो क्रिकेट क्लब राहुल द्रविड़ क्रिकेट क्लब और एहसास सीएलएसयूबी (14 साल से कम) ने एक रोमांचक खेल खेला। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रमुख नागरिकों सहित इम्तियाज अहमद सलारिया, एडवोकेट इफकटकर बज़मी, मौलवी फरीद अहमद और अन्य शामिल थे।

इस आयोजन का प्रबंधन क्रिकेट कोच परवेज मलिक ने किया। मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच बर्दी सहित पुरस्कार वितरित किए गए। आबकारी और कराधान अधिकारी ने युवाओं को संबोधित किया और उनसे कहा कि वे खुद को नशीली दवाओं के खतरे से दूर रखें और ऊर्जा को सकारात्मक पक्ष की ओर ले जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर