मुख्यधारा के मीडिया में दुष्प्रचार का प्रतिकार विषय पर कार्यशाला आयोजित
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
इटानगर, 21 अगस्त (हि.स.)। राजधानी के अरुणाचल प्रेस क्लब में आज मुख्यधारा के मीडिया में दुष्प्रचार का प्रतिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन अरुणाचल प्रदेश यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, अरुणाचल प्रेस क्लब और इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन द्वारा पोलैंड के अंतरराष्ट्रीय संबंध केंद्र के सहयोग से किया गया था।
कार्यशाला में पोलैंड के अंतरराष्ट्रीय संबंध केंद्र की अध्यक्ष और वारसॉ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. (प्रो.) मालगोर्ज़ाटा बोनिकोव्स्का ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और डिजिटल युग में दुष्प्रचार से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों, लोकतंत्र और समाज पर इसके प्रभाव और पत्रकारिता की नैतिकता को बनाए रखते हुए पत्रकार दुष्प्रचार से निपटने के लिए अपनाई जा सकने वाली रणनीतियों पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए।
उन्होंने पत्रकारों को सलाह दी कि वे दुष्प्रचार के जाल में न फंसे और समाज तक पहुंचने वाली हर जानकारी की पहले जांच करें, क्योंकि एक पत्रकार एक ज़िम्मेदार व्यक्ति होता है।
इस कार्यक्रम में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन केअध्यक्ष गीतार्थ पाठक और महासचिव सबीना इंद्रजीत भी उपस्थित थीं। आईजेयू के अध्यक्ष ने भ्रामक सूचनाओं के खतरे से निपटने और पत्रकारिता में विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। जिसमें फर्जी खबरों की पहचान करने और उनका मुकाबला करने के व्यावहारिक तरीकों और नैतिक प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य भर से पत्रकारों, मीडियाकर्मियों और प्रेस जगत के सदस्यों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



