बनिहाल के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। रामबन जिले में बनिहाल के पास एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई जब राजौरी जिले के त्रयाठ तहसील से दो बकरवाल परिवारों के ग्यारह सदस्यों को लेकर टाटा मोबाइल वाहन श्रीनगर जा रहा था। जैसे ही वाहन बनिहाल में रेलवे पुल पर पहुंचा तो अचानक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गया तथा पुल की दीवार से जा टकराया।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यात्रियों में एक बच्ची सुरक्षित है। घायलों को उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) बनिहाल ले जाया गया है और बाद में आगे के इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर