
मुंबई, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई में मंत्रालय के ठीक पीछे स्थित विधायक निवास में बीती रात एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से विधायक निवास का माहौल शोक संतप्त हो गया है।
पुलिस के अनुसार विधायक निवास के कमरा नंबर 408 में विधायक विजय देशमुख के लिए आवंटित कमरे में उनके कार्यकर्ता विजय धोत्रे के पिता चंद्रकांत धोत्रे ठहरे थे। सोमवार की रात को अचानक चंद्रकांत धोत्रे के सीने में दर्द होने लगा, इसलिए कमरे में ठहरे अन्य कार्यकर्ताओं ने धोत्रे को तत्काल जीटी अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन समय पर एंबुलेंस न मिलने से चंद्रकांत की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। जीटी अस्पताल के डॉक्टरों ने धोत्रे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद धोत्रे का शव उनके मूल गांव सोलापुर ले जाया जा रहा है।
धोत्रे के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं करवाई है। चंद्रकांत धोत्रे के बेटे विजय धोत्रे ने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस को बार-बार फोन किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसलिए विधायक निवास के आस-पास एंबुलेंस की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह असामयिक मौत से लोगों को बचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव