मुंबई में दही हांडी फोड़ते समय एक गोविंदा की मौत, अब तक 30 घायल

मुंबई, 16 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई के मानखुर्द में शनिवार को दही हांडी फोड़ते समय एक गोविंदा की मौत हो गई। मुंबई में अब तक 30 गोविंदा घायल हो चुके हैं और 15 गोविंदाओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि 15 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मानखुर्द के मानखुर्द बाल गोविंदा टीम आज इसी इलाके में दही हांडी फोड़ रही थी। अचानक इस टीम का एक गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी दही हांडी फोड़ते समय गिर गया। चौधरी को शताब्दी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खबर लिखे जाने तक दही हांडी खेलते समय 30 गोविंदा घायल हो चुके हैं । इनमें १५ घायल गोविंदाओं को इलाज के बाद वापस उनके घर भेज दिया गया है, जबकि अन्य १५ का इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार गोविंदा की हालत स्थिर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर