
बरपेटा (असम), 22 नवंबर (हि.स.)। बरपेटा जिले के बरपेटा रोड कलहभांगा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे मृतक को पीछे से वैगनआर कार (एएस- 15एक्स- 8144) ने जोरदार ठोकर मार दिया।
दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से बरपेटा रोड के कलहभांगा निवासी इब्राहिम तालुकदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी