दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

पुंछ, 8 अगस्त (हि.स.)। पुंछ जिले के भाटा धुरियन नार वन क्षेत्र के पास शुक्रवार दोपहर दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि आज शाम भाटा धुरियन नार वन के पास अर्टिगा और बलेना के बीच टक्कर हो गई।

इस घटना में चार लोग घायल हो गए और उन्हें सेना के अस्पताल बीजी में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक अमृत कुमार पुत्र जगत राम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अन्य तीन घायलों को आगे के इलाज के लिए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान नीलम कुमारी पत्नी अमृत रैना, अंश शर्मा पुत्र जीत कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है सभी सुंदरबनी निवासी हैं। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर