फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

बरामद फर्जी आई कार्डबरामद फर्जी आई कार्डफर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 13 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की पुलिस ने लोगों से धन उगाही करने के आरोप में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मोरीगांव जिला के निवासी प्रशांत बोरदोलोई (40) गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित स्वयं को पुलिस अधीक्षक, सीबीआई शाखा के रूप में परिचय देकर पैसे की मांग कर रहा था।

शिकायत मिलने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उसे बशिष्ठ थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि कथित व्यक्ति एक धोखेबाज है। जिसने अपना फर्जी सीबीआई पहचान पत्र दिखाकर कई लोगों को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी से पैसे वसूलता था।

गिरफ्तार आरोपित के पास तीन फर्जी आई कार्ड और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर