सोनभद्र में तीर घोपकर हत्या

साेनभद्र, 2 नवंबर (हि.स.)। शाहगंज थाना क्षेत्र में वन क्षेत्र में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में वन विभाग के वाचर ने तीर घोपकर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया।

एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि महुअरिया जंगल के पास महुअरिया गांव में शुक्रवार को पशू चराने को लेकर वन विभाग के वाचर सुखन बैगा और गांव निवासी 55वर्षीय बनवारी पाल से कहा सुनी हो गई। थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि वन विभाग के वाचर सुखन बैगा ने बनवारी लाल के शरीर में तीर घोंप कर हत्या कर दिया। दोनों के बीच हुए युद्ध में वन विभाग का वाचर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक बनवारी पाल के बेटे जय प्रकाश पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर