सोनभद्र में दो सड़क दुर्घटना, दो की मौत दो गंभीर

उत्तर प्रदेश, 7 नवंबर (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार बस के रौंदने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अनपरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दामाद की मृत्यु हो गई और ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुरुवार की दोपहर में चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बैरियर के पास कुरूहूल गांव निवासी हरेंद्र तिवारी (45) व अनिल पांडेय(35) बाइक से चोपन आये थे। वे अपना कार्य करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही बैरियर के पास पहुंचे, एकाएक बस की चपेट में आ गए। इससे हरेंद्र तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।

दुसरी घटना अनपरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दामाद की मौत हो गई। ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार गुरवार की सुबह सिंगरौली जिले के बैढ़न निवासी नन्दलाल शाक्य(50) पुत्र शीतल शाक्य अपने ससुर वशंधारी के साथ सूर्य षष्ठी पर औड़ी-अनपरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने के लिए बाइक से जा रहे थे। वह लोग औड़ी रेलवे पुलिया के निकट पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। दामाद नन्दलाल की मौक पर ही मौत हो गई और ससुर वशंधारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल ससुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर