भाजपा सरकार में किसानों की समृद्धि और तकलीफों को दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ: डोटासरा
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा दौसा एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे तथा आज दौसा जिले की दौसा विधानससभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में दौसा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। तत्पश्चात् उन्होंने अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री आर्यन जुबेर के समर्थन में बड़ौदामेव में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के पश्चात किसानों की समृद्धि, उनकी आय बढ़ाने, उनके दुःख तकलीफों को दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी कानून बना कर देने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं हुआ, जबकि किसानों ने 15 माह तक सड़कों पर बैठकर आंदोलन किया था और आज भी आंदोलन करना पड़ रहा है लेकिन सरकार सुन नहीं रही। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी का कानून तो बनाकर नहीं दिया लेकिन तीन काले कानून तो दिए थे, जो किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार को वापस लेने पड़े। उन्होंने कहा कि आज किसान संघर्ष नहीं करते, केंद्र की तानाशाह सरकार के समक्ष खड़े नहीं होते तो किसानों की खेती और खेत में उपज भाजपा के चहेते उद्योगपतियों के घर में होता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में बाजरे की एमएसपी पर खरीद करने का वादा किया था किंतु प्रदेश में कहीं भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में कहा था कि कांग्रेस ने 14000 करोड़ के को-ऑपरेटिव के ऋण माफ किए हैं अब किसानों की राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण भी माफ होंगे किंतु भाजपा की सरकार ने प्रदेश में ऋण माफी पर कोई कार्य नहीं किया, बल्कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तो यहां तक कहा कि किसान की आदत खराब हो गई है ऋण लेने पर नियत खराब हो जाती है और किसान चुकाता नहीं है इसलिए कर्ज माफी नहीं होनी चाहिए, ऐसा वक्तव्य देकर भाजपा के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों का अपमान किया।
डोटासरा ने कहा कि 35 साल से अधिक वर्ष तक स्वर्गीय जुबेर खान ने क्षेत्र में रहकर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए अपना जीवन दिया, अब जो उनको 5 साल का कार्यकाल मिला था उसके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उनके पुत्र आर्यन जुबेर खान को विजयी बनाकर उनके सपनों को साकार करना है। समाज में भाईचारा बढ़े उसके लिए मतदान करना है।
डोटासरा ने उपस्थित जनसमूह से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर सातों विधानसभा क्षेत्र जहां उपचुनाव हो रहे हैं में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की और कहा कि कांग्रेस के हाथ मजबूत करने से एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश