चारधाम यात्रा और भू-कानून पर कांग्रेस का तीखा हमला, भाजपा सरकार को घेरा

देहरादून, 04 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा और भू-कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है।

प्रेस-वार्ता में बिष्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा जो राज्य की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है, उस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहद असुविधा हुई और स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं करती है, जमीनी हकीकत से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

भू-कानून के मुद्दे पर बिष्ट ने कहा कि सरकार ने 2018 में जो संशोधन किया था, उससे राज्य में जमीनों की अंधाधुंध बिक्री को बढ़ावा मिला है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस संशोधन को निरस्त करे और जो जमीनें बेची गई हैं, उनकी जांच करवाई जाए।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है और ईमानदार अधिकारियों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

   

सम्बंधित खबर