क्लब बनाकर महिलाओं को पार्टी से जोड़ेगी कांग्रेस

नई टिहरी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार को महिलाओं के लिए इंदिरा फैलोशिप योजना लॉन्च की। योजना में गांव से लेकर जिला स्तर तक महिलाओं का क्लब बनाया जाएगा।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,भगत सिंह नेगी ने बताया कि योजना महिलाओं में नेतृत्व विकसित करने के लिए तैयार की गई है। पार्टी ने महिलाओं को संगठन में पचास प्रतिशत तक मौके देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण से लेकर शहरी महिलाओं को क्लब बनाकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। महिलाओं में लीडरशिप डेवलप कर पंचायत और निकाय चुनाव में पचास फीसदी भागीदारी के साथ मौका दिया जाएगा। महिलाओं के लिए योजना कांग्रेस जमीन पर उतारने का काम करेगी। प्रदेश में यह योजना बीती 29 सितंबर से शुरू कर दी गई है।

इस मौके पर मुरारी लाल खंडवाल, मुर्शफ अली, शक्ति प्रसाद जोशी, प्रदीप सकलानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

   

सम्बंधित खबर