खिजरी विधानसभा में 4 को आयोजित होगा कांग्रेस का बीएलए सम्मेलन

रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सृजन के तहत बूथ लेवल पर प्रतिनिधियों की नियुक्ति जारी है। 15 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति करने का निर्देश जिला अध्यक्षों को दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने सोमवार को बताया कि संगठन सृजन के तहत प्रखंड पंचायत स्तर पर संगठन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बीएलए की नियुक्ति अभियान के तहत खिजरी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले अनगड़ा के 16 पंचायत, नामकुम के 22 पंचायत, नगड़ी के तीन पंचायतों के 630 पंचायत पदाधिकारी और बीएलए का सम्मेलन नामकुम प्रखंड के रामपुर पंचायत के लपंगटोली में 4 दिसंबर को आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर