पंचायत विभाग में आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू, 25 मई काे जारी हाेंगे आदेश
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत विभाग में कार्यरत पटवारी और स्टेनोग्राफर को पसंदीदा स्टेशन मिलेगा और उनका आनलाइन तबादला होगा। विभाग की ओर से आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की गई है। आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया का शेड्यूल विभाग ने जारी कर दिया गया है। गुरुवार से ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि 11 मई तक कर्मचारियों के पास स्टेशन भरने का विकल्प रहेगा और 25 मई को नई नियुक्ति के आदेश जारी होगा।
विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने 17 अप्रैल से आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। सेवा सत्यापन और स्कोर जनरेट करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल रहेगी और कर्मचारी की सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है।
विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक विभागवार कर्मचारियों को जोडऩे व छूट देने की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। इसके साथ ही पोस्ट को युक्तिसंगत बनाने की तिथि 7 मई रहेगी और 11 मई तक कर्मचारियों को विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा। 17 मई अंतिम स्थानांतरण आदेश तैयार करने का समय निर्धारित किया गया है। वहीं कर्मचारी द्वारा पुन: चयन की अंतिम तिथि 19 मई रहेगी और 25 मई को अंतिम आदेश जारी किए गए जाएंगे। आदेश के अनुसार 14 अप्रैल कटआफ तिथि रहेगी, जिसके बाद तक सेवा सत्यापन किया जाना है और 31 मार्च 2026 की अवधि तक सेवानिवृत होने वाले कर्मियों की नियुक्ति और एक दिसंबर 2023 की अवधि की वैवाहिक स्थिति अवधि पर विचार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा