रायपुर : नेचुरोपैथी भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 62 लाख स्वीकृत
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
रायपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के
जशपुर जिले के कुनकुरी नगर की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज साेमवार काे नेचुरोपैथी भवन निर्माण के
लिए 2 करोड़ 62 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
निर्माण
कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भवन तैयार हो जाने के बाद
कुनकुरी नगरवासियों को प्राकृतिक चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधा अपने ही
नगर में उपलब्ध होगी। यह भवन न सिर्फ लोगों को आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक
चिकित्सा की ओर प्रोत्साहित करेगा, बल्कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आने
वाले मरीजों को उपचार के लिए बड़ी राहत भी देगा। अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं
के लिए दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नगरवासियों ने इस दूरदर्शी
निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि
यह सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई दिशा और नई उम्मीद लेकर आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल



