क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह के निर्माण से दरभंगा सहित पड़ोसी जिलों में दवाओं की किल्लत समाप्त होगी : मंगल पाण्डेय
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
पटना, 2 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में दरभंगा स्थित दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय (डीएमसीएच) में 9.37 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगल पाण्डेय ने आज कहा कि इसके निर्माण के बाद दरभंगा और आसपास के जिलों में अब दवाओं की किल्लत समाप्त हो जाएगी।
शिलान्यास मौके पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के परिसर में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया गया है। इस व्यवस्था से दरभंगा एवं आसपास के सभी जिलों में दवाओं की कमी दूर होगी। साथ ही इसके संचालन से दवा आपूर्ति व्यवस्था में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने जाने के बाद जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों को आसानी से दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
मंगल पाण्डेय ने कहा कि इस परियोजना का निर्माण कार्य 18000 वर्ग फीट में प्री-फैब तकनीक से किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 9.37 करोड़ होगी। इस क्षेत्रीय औषधि गोदाम में दवाओं के भंडारण के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं, जिससे दवाओं का रखरखाव बेहतर तरीके से हो सकेगा। परियोजना के पूरा होने पर आसपास के सभी जिला स्वास्थ्य उपकेंद्रों, स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी चिकित्सा अस्पतालों में दवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हो सकेंगी तथा इसके संचालन से दवाओं का बेहतर रख-रखाव हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी