फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन की तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
पूर्वी चंपारण,02 दिसंबर (हि.स.)।जिले के घोड़ासहन प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम के घोड़ासहन व बनकटवा के मजदूरों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल व धरना शुरू कर दिया।
मजदूर संघ अध्यक्ष जंगी लाल राय ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी 11 रुपये 64 पैसे प्रति बोरा निर्धारित है,जबकि अभी तक पुराने दर 4 रुपये 55 पैसे की दर से भुगतान किया जा रहा है। मजदूरों की मांग है कि ई.पी.एफ और ईएसआई लाभ मिलनी चाहिए।धरना में मुख्य रूप से संजय यादव,रमाकांत यादव, अरुण राय,सुभाष यादव,विश्वनाथ राय,जियालाल यादव समेत घोड़ासहन तथा बनकटवा के सभी मजदूर शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार