मुख्यमंत्री शनिवार को आएंगे गोपालगंज, दुग्ध उत्पादन संयंत्र का करेंगे शिलान्यास

पटना, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिले में कटेया प्रखंड के बैरिया पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 दिसंबर (शनिवार) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे।

मुख्यमंत्री यहां एक लाख लीटर क्षमता वाले दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ साथ विभिन्न विभागों के लगे 10 स्टॉल को मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही लाभुकों के बीच लाभकारी योजनाओं के तहत चेक का वितरण किया जाएगा।

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने भास्कर को बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को बैरिया पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में आएगें। जहां सरकारी कार्यक्रम निर्धारित है। जहां एक लाख लीटर क्षमता वाले दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विभाग, जीविका की ओर से स्टॉल लगाया गया है।

इसके अलावा मत्स्य विभाग की ओर से मछुआरों को साइकिल, आईबॉक्स, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत लाभुकों को चेक का वितरण किया जाएगा। कृषि विभाग की ओर से किसानों को चेक, दिव्यांग के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

   

सम्बंधित खबर