15 रुपये बकाये के विवाद में महिला की कट गई नाक

अररिया, 02 नवम्बर (हि.स.)। जिले के फारबिसगंज से महज 15 रुपये बकाया लगा देने के विवाद में महिला पर जानलेवा हमला कर उसकी नाक काट दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक,पीड़ित महिला के बच्चे दुकान पर जाकर वहां से कुरकुरे और चिप्स आदि सामान खरीदा।खुदरा पैसा नहीं रहने के कारण महिला ने बाद में बकाया पैसा देने की बात कही तो दुकानदार से उसका विवाद शुरू हो गया

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया।इसी बीच महिला पर फरसा और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें उसकी नाक कट गई।

घटना फारबिसगंज के वार्ड संख्या 6 की है। मुहल्ले में ही जमशेद के दुकान से बच्चों के लिए 15 रुपये का कुरकुरे, चिप्स आदि की खरीददारी महिला द्वारा की गई थी।खुदरा पैसा नहीं होने की बात कह बाद में पैसे देने की बात करते हुए दुकान से जब वह जाने लगी तो दुकानदार उससे बकाया को लेकर उलझ गया।दोनों के बीच कहा सुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और दुकानदार के परिवार के महिला पुरुष महिला पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें महिला के नाक तेज धारदार हथियार से कट गई। जिसके बाद उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया गया।

पीड़ित महिला की मां ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार जमशेद सहित हलीमा खातून, रोशनी और सोनी सहित आरोपी के परिवार के अन्य लोगों ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया था।जिसमें उनकी बेटी की नाक कट गई। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद पीड़ित महिला की मां ने कहा कि महज 15 रूपये के लिए किए गए इस जानलेवा हमला को लेकर उसे इंसाफ चाहिए।पीड़ित परिजनों ने थाने में आवेदन देने की भी बात कही है। मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जानकारी मिलने की बात करते हुए जांच कर समुचित कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर