शहर की सुंदरता के लिए निगम ने चलाया होर्डिंग्स हटाने का अभियान
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। 11 से 13 अक्टूबर को आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट सम्मिट 2024 और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर की उपायुक्त राजस्व प्रथम होर्डिंग शाखा की टीम एवं समस्त जोन कार्यालयों की होर्डिंग टीम ने शुक्रवार को अवैध होर्डिंग बैनर पोस्टर सहित प्रचार सामग्री केा हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मुख्यालय एवं जोन की होर्डिंग टीम द्वारा कुल 450 से अधिक अवैध बैनर पोस्टर,100 से अधिक अवैध होर्डिंग एवं सड़क के मीडियन में लगे हुए 15 से अधिक अवैध लोहे के स्ट्रक्चर हटाने की कारवाई की गई।
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की मुख्यालय की होर्डिंग टीम एवं समस्त जोन कार्यालयों की होर्डिंग टीम द्वारा निरंतर प्रतिदिन अवैध होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की जाएगी एवं अवैध रूप से होर्डिंग बैनर पोस्टर लगाकर शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों,प्रतिष्ठानों,संस्थाओं के विरूद्ध संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश