क्विज प्रतियोगिता सह कैरियर काउंसिलिंग आयोजित,सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
अररिया, 01 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के कलुहुआ गांव में सोमवार को जय हिंद युवा संगठन की ओर से क्विज प्रतियोगिता सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद जुनैद, विशिष्ट अतिथि पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया दीपचंद साह रहे।
क्विज प्रतियोगिता में वर्ग दस और बारह के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। दसवीं स्तर पर प्रथम स्थान आदित्य कुमार मंडल, द्वितीय शुभम कुमार, तृतीय प्रीतम कुमार मंडल और इंटरमीडिएट स्तर पर गोरी कुमारी प्रथम, जुली कुमारी द्वितीय और कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे।सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्र शिवम, सुमित, रघुनंदन,अभिषेक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए आइपका के अध्यक्ष राशिद जुनैद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के उत्थान से ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक हालत बदल सकते है। क्योंकि एक बड़ी आबादी गांवों में निवास करती है। और ग्रामीण बच्चों को अगर बेहतर शिक्षा व सही मार्गदर्शन मिले तो ये बच्चे उच्च स्तर पर बेहतर कर पायेंगे।
कार्यक्रम का संचालन रौशन मेहता ने किया,जिन्होंने बताया कि आयोजन में कई कोचिंग संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। मौके पर अध्यक्ष ध्रुव साह, उपाध्यक्ष रोशन मेहता, सचिव अनिल कुमार,ललित साह, नरेश कुमार मंडल, सदस्य विकास सिंह, सुमित कुमार, रोशन कुमार मंडल, रोशन झा, सुबोध सदा सहित अन्य ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी अहम भूमिका अदा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



