वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: फरार पचास हजार रुपये का इनामी गुजरात से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में पचास हजार रुपये के इनामी फरार आरोपित को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने में अहम कड़ी है। गैंग के लोगों ने किन-किन लोगों को पेपर बेचा और कहां से लीक पेपर मिला। एसओजी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।
एसओजी एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि फरार आरोपित जबराराम को गुजरात से पकड़ा गया है और उसे गिरफ्तारी के बाद बांसवाड़ा लाया गया है।
एसओजी की पूछताछ के बाद सामने आएगा कि परीक्षा परीक्षा के पेपर लीक गैंग ने कहां से पेपर हासिल किया था और किन-किन लोगों को परीक्षा का पेपर बेचा गया था। आरोपित जबराराम सरकारी शिक्षक है और वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद से फरार चल रहा था। वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद बांसवाड़ा जिले के राजतलाब थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
राजस्थान एसओजी इसकी जांच कर रही है। आरोपित जबराराम बालोतरा जिले के कालवा गांव का निवासी है और वह बाड़मेर जिले के रामजी का गोल गांव की सरकारी स्कूल में अध्यापक पद पर तैनात है। उसकी गिरफ्तारी पर एसओजी ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
एसओजी एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब उससे पूछताछ की जाएगी। एसओजी की गिरफ्त में आया आरोपित जबराराम वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 पेपर लीक मामले में अहम कड़ी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



