विश्व मानसिक सप्ताहः एक सप्ताह तक  होगा कई जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जिले मे 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सप्ताह भर तक विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व मानसिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इसकी थीम कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता रखी गई है। विश्व मानसिक सप्ताह के दौरान रैली,संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता,शपथ, हस्ताक्षर अभियान और स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि विश्व मानसिक सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की जाने गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाएगा। जिले मे विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आगामी 10 अक्टूबर तक संचालित की जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर