फर्रुखाबाद जिले के पूर्व विधायक सुरेश सिंह यादव नहीं रहे

जनता दल की लहर में मोहम्मदाबाद से जीते थे चुनाव

फर्रुखाबाद, 1 दिसंबर (हि.स.) । फर्रुखाबाद जिले के पूर्व विधायक सुरेश यादव का लंबी बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया। फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी 84 वर्षीय सुरेश यादव साल 1989 में जनता दल से तत्कालीन विधान सभा मोहम्मदाबाद से विधायक बने थे। वह लगभग ढाई साल 1991 तक विधायक रहे। सुरेश यादव संकिसा इंटर कॉलेज में हिंदी विषय के प्रवक्ता रहे। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास नेकपुर में रखा गया है। एसडीएम सदर रजनी कान्त पाण्डेय, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने आवास पर आकर पुष्प चक्र अर्पित किया।

पूर्व विधायक के निधन का समाचार मिलते ही उनके समर्थकाें और स्थानीय निवासियों में शाेक की लहर दाैड़ गई और उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हाे गया। सत्तापक्ष व विपक्ष के लाेग भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। गाैरतलब है कि सुरेश यादव जब विधायक चुने गए थे तब प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे। पूर्व विधायक बेटे कौशलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे पांचाल घाट पर अंतिम संस्कार होगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर