डीएसबी परिसर की पूर्व शोध छात्रा डॉ. अंजली कोरंगा को ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’

नैनीताल, 1 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉ. अंजली कोरंगा को ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। डॉ. अंजली को यह सम्मान 19वीं उत्तराखंड साइंस कांग्रेस में ‘माइको केमिकल कैरेक्टराइजेशन ऑफ रूट एंडोफिटिक हाइपोमाइसिट्स वारिकोसपोरम एलोडीए’ विषय पर अपने शोध पत्र के मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल और यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के हाथों प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. अंजली वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रो. एससी सती और डॉ. कपिल खुल्बे के निर्देशन में पीएचडी पूरी की है। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और सचिव डॉ. विजय कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर