दाे दिनाें में त्योहारों पर अनेक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है उत्तर-पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Nov 02, 2024

जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार (शनिवार) काे जिन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है उनमें ये ट्रेनें शामिल है।
104715, बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12.10 बजे
04717, हिसार-तिरुपति स्पेशल 14.10 बजे
04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे
09657, दौरई (अजमेर)- बढ़नी स्पेशल 15.00 बजे
09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17.50 बजे
05098, दौरई (अजमेर) -टनकपुर स्पेशल 16.05 बजे
06588, भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 05.00 बजे
09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे
09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे
04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे
04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे
04801, जयपुर-सीकर स्पेशल 07.30 बजे
04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.25 बजे
09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे
09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे
04853, सीकर-लोहारू स्पेशल 20.50 बजे
04854, लोहारू-सीकर स्पेशल 04.20 बजे
09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04.30 बजे
09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल 13.20 बजे
04879, बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे
04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे
09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल 11.40 बजे
09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 15.00 बजे
09733, भिवानी-जयपुर स्पेशल 07.00 बजे
09734, जयपुर-भिवानी स्पेशल 16.05 बजे
इसके अलावा 3 नवम्बर काे जाे ट्रेनें चलेंगी उनमें ये ट्रेनें शामिल है।
त्योहार स्पेशल 3 नवंबर
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ( 09621) 06.35 बजे
जोधपुर-मऊ स्पेशल (04815) 17.30 बजे
मदार (अजमेर)-रांची स्पेशल (09619) 13.50 बजे
हिसार-हडपसर स्पेशल (04723) 05.50 बजे
भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयंबटूर स्पेशल (06182) 19.30 बजे
श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल (05635) 12.30 बजे
दोराई अजमेर-दरभंगा स्पेशल (05538) 23.45 बजे
जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (07116) 15.20 बजे
जयपुर-उदयपुर स्पेशल (09721) 06.15 बजे
उदयपुर-जयपुर स्पेशल (09722) 15.05 बजे
श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल (04705) 23.45 बजे
जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (04706) 13.25 बजे
सीकर-जयपुर स्पेशल (04801) 07.30 बजे
जयपुर-सीकर स्पेशल (04802) 19.20 बजे
जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल (09635) 09.10 बजे
रेवाडी-जयपुर स्पेशल (09636) 15.05 बजे
सीकर-लोहारू स्पेशल (04853) 20.50 बजे
लोहारू-सीकर स्पेशल (04854) 04.20 बजे
मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल (09639) 04.30 बजे
रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल (09640) 13.20 बजे
बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल (04879)17.15 बजे
मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल (04880) 06.00 बजे
रेवाडी-रींगस स्पेशल (09637) 11.40 बजे
रींगस-रेवाड़ी स्पेशल (09638) 15.00 बजे
भिवानी-जयपुर स्पेशल (09733) 16.05 बजे
जयपुर-भिवानी स्पेशल (09734) 07.00 बजे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव