उत्तरी सेना कमांडर ने पुंछ का किया दौरा, ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
जम्मू, 05 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने ऑपरेशनल तैयारी की समीक्षा करने और इलाके में मौजूदा सुरक्षा हालात का अंदाज़ा लगाने के लिए जम्मू और कश्मीर के पुंछ का दौरा किया।
सेना कमांडर ने मुश्किल हालात में काम कर रहे सैनिकों के पक्के समर्पण और अच्छी तैयारी की तारीफ़ की। उत्तरी कमांड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, सेना कमांडर उत्तरी कमांड ने गुरुवार को सेक्टर में तैनात यूनिट्स की ऑपरेशनल तैयारी का आकलन करने के लिए हरिबुधा पुंछ का दौरा किया।
उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति और चल रहे काउंटर टेररिज्म प्रयासों के बारे में पूरी जानकारी दी गई जिसमें बेहतर सर्विलांस, रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म और टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव टैक्टिक्स को इंटीग्रेट करने वाली मजबूत ड्रिल्स पर खास फोकस था।
सेना कमांडर ने मुश्किल इलाके में सैनिकों की पक्की लगन, अच्छी तैयारी और प्रोफेशनल एक्सीलेंस के लिए उनकी तारीफ की और इलाके के सिक्योरिटी ग्रिड को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका को नोट किया। इसमें कहा गया कि इस बातचीत से सैनिकों का मनोबल बढ़ा और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए भारतीय सेना की स्पष्ट प्रतिबद्धता को बल मिला।
------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



