बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने पर योजना से हटाए जाएंगे अस्पताल :  एनडी शर्मा 

जालौन, 6 दिसंबर (हि.स.)। 70 साल से ऊपर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड न बनाए जाने पर योजना से जुड़े निजी अस्पतालों को हटाया जा सकता है। सीएमओ ने निजी अस्पताल संचालकों को आयुष्मान कार्ड न बनाए जाने पर चेतावनी जारी की है।

बता दें कि, आयुष्मान योजना में जिला पुरुष व महिला अस्पताल, जिले के सभी सरकारी अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के साथ आठ निजी अस्पताल जुड़े हैं। केंद्र सरकार ने बीते माह आयुष्मान भारत योजना में 70 साल या उससे अधिक से उम्र के बुजुर्गों को शामिल किया है। जिले में बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने के एक लाख लक्ष्य के सापेक्ष महज अभी तक 5 हजार कार्ड ही बन सके हैं।

सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया जिले के 8 निजी अस्पताल आयुष्मान योजना जोड़े गए हैं। कोई निजी अस्पताल संचालक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग नहीं करेंगे तो उन अस्पतालों को योजना से हटा दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर