राइजिंग राजस्थान पर डोटासरा का तंज : इससे ना तो राजस्थान राइजिंग होगा और ना ही लोगों को मिलेगा रोजगार
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए समिट के दावों पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले कानून व्यवस्था ठीक करें, ताकि निवेश का माहौल बन सकें। वीडियो जारी करते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार सिर्फ एमओयू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री समिट का शुभारंभ करने के लिए राजस्थान में आए हैं। हम प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं। हम चाहेंगे कि राजस्थान में उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार सुविधाएं दें और पिछले 12 महीने से कानून-व्यवस्था की जो स्थिति बिगड़ी हुई है, उसके ऊपर जरूर नियंत्रण करेंए ताकि यहां आने वाले उद्योगपतियों को अच्छा वातावरण मिले। निर्भीक और निडरता के साथ में वो अपना व्यापार कर सकें, जिससे हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की प्रगति होगी।
उन्होंने कहा कि इस समिट के बाद प्रदेश की जनता यह भी जानना चाहेगी कि इसके बाद कितना निवेश हुआ और इससे कितना रोजगार मिला। सरकार एमओयू की बड़ी श्रंखला दिखाना चाहती है, इससे ना तो राजस्थान राइजिंग होगा और ना ही लोगों को रोजगार मिलेगा। इसे धरातल पर उतारने के प्रयास सरकार को करने होंगे और लॉ एंड ऑर्डर को भी सुनिश्चित करना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित