विधानसभा अध्यक्ष बोलीं- तीलू रौतेली के नाम से जाना जाएगा कोटद्वार का लालबत्ती चौक

देहरादून, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का लालबत्ती चौराहा तीलू रौतेली के नाम से ही जाना जाएगा। तीलू रौतेली का जीवन उत्तराखंड वासियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है। उनकी जीवन गाथा प्रदेशवासियों को दृढ़ संकल्पित होकर देश के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है।

विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को बताया कि कोटद्वार विधानसभा में कुछ दिन पूर्व घंटाघर प्रस्तावित हुआ है। इसके लिए आवश्यकतानुसार चौक पर जमीन देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लालबत्ती चौराहा तीलू रौतेली के नाम से ही जाना जाएगा। तीलू रौतेली की प्रतिमा जो साइड में लगी है उसे बीच में लगाकर भव्य व सुंदर चौराहा बनाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि तीलू रौतेली चौक पर किसी भी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

   

सम्बंधित खबर