मां ने बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार

हरिद्वार, 05 नवंबर (हि.स.)। होटल में रिस्पेशनिस्ट का कार्य करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

प्रेस क्लब में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए मृतका मेधा आर्य की मां नीरू देवी और बहन राखी ने बताया कि मेघा का पति के साथ विवाद चल रहा था और वह श्यामपुर कांगड़ी में मायके में रहती थी। उसकी एक 15 वर्षीय पुत्री व एक 10 वर्षीय पुत्र है। बच्चों के पालन-पोषण के लिए वह भूपतवाला स्थित एक होटल में रिस्पेशनिट का कार्य करती थी। गत 23 अक्तूबर को मेघा आर्य डयूटी के लिए होटल गई थी। दोपहर में होटल से उन्हें सूचना दी गई कि मेघा ऋषिकेश एम्स में भर्ती है। सूचना पर वह एम्स पहुंची, जहां मेधा बेहोशी की हालत में थी। चिकित्सक ने केवल इतना बताया कि हो सकता है कि मेघा ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हो। अगले दिन मेघा को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। नीरू देवी ने आरोप लगाया कि मेघा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई। आरोप लगाया कि उसके फोन व होटल के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़खानी की गई है। नीरू देवी का आरोप है कि षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है। तहरीर देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर नीरू देवी ने निराशा जताई और पुलिस-प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर