कोठी गांव में महिला को पालतू बैल ने टक्कर मारकर किया घायल, पालमपुर रेफर

मंडी, 03 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला की लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के गांव कोठी में एक महिला को पालतू बैल ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय अंजना देवी पत्नी ज्ञानचंद 48 वर्षीय अपने पालतू बैल को अपनी गौशाला में घास डालने गई हुई थी, तो इस दौरान पालतू बैल ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे महिला को बैल ने उठाकर पटक दिया और जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने आवाज लगाकर ग्राम वासियों को बुलाया और गांव वासियों ने महिला को इस बैल से बचाया।

वहीं स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल की और मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से महिला को सिविल अस्पताल लडभड़ोल जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से पालमपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।

ड्यूटी पर तैनात एमओ डॉक्टर निखिल शर्मा ने बताया कि बैल के हमलें से घायल महिला का प्राथमिक उपचार दिया गया और शरीर के कई हिस्सों में अदरूनी चोट के कारण सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर किया गया हैं।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर