- झरोठ, भदाना, ककरोई, झरोठी, बैंयापुर,
लहराड़ा, खेडी दहिया, हरसाना मालचा में जनता का आभार जताया
सोनीपत, 7 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा
के विधायक पवन खरखौदा ने गुरुवार को झरोठ, भदाना, ककरोई, झरोठी, बैंयापुर, लहराड़ा,
खेडी दहिया और हरसाना मालचा सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें विधानसभा भेजा है, और
वह इस विश्वास को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। पवन ने ग्रामीणों को आश्वासन
दिया कि वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और किसी भी
समय उनसे संपर्क कर सकते हैं।
विधायक
ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने से लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी
नीतियों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में भाजपा हरियाणा को विकास
की राह पर तेजी से आगे बढ़ाएगी और सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का
कार्य जारी रखेगी। पवन
खरखौदा ने परिवार पहचान पत्र योजना की प्रशंसा की, जिसके कारण लोगों को विभिन्न योजनाओं
का लाभ कार्यालयों के चक्कर काटे बिना ही मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार
पर लगाम कसने और नौकरियों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं,
जिससे योग्य उम्मीदवारों को मौका मिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना