नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत

हमीरपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल हाईवे पर होने वाले हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को फिर एक अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे पर नेशनल हाईवे 34 पर हुई। सड़क किनारे एक युवक का शव देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया हादसे का लगता है। किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारी। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर