जनादेश मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ने वाले चार निर्दलीय विधायक घर वापसी के लिए तैयार
- Admin Admin
- Oct 09, 2024
जम्मू, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) छोड़ने वाले चार निर्दलीय विधायक घर वापसी के लिए तैयार हैं क्योंकि एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है।
चुनाव में सात निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुए। पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान ने राजौरी के थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मोहम्मद इकबाल मलिक को 6,179 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर खान 7,508 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे। इंदरवाल विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से हराया जबकि कांग्रेस पार्टी के इंडी गठबंधन उम्मीदवार मोहम्मद जफरुल्लाह तीसरे स्थान पर रहे। एनसी-कांग्रेस गठबंधन द्वारा सीट कांग्रेस के लिए छोड़े जाने के बाद शर्मा ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया। परिणाम घोषित होने के बाद शर्मा ने कहा कि वह एनसी से जुड़े हुए हैं और भविष्य में भी पार्टी में बने रहेंगे।
चौधरी मोहम्मद अकरम ने सुरनकोट से गठबंधन उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को 8,851 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। अकरम को 34,201 मत मिले। अकरम के लिए प्रचार कर रहे सुरनकोट के वरिष्ठ राजनीतिक नेता मोहम्मद असलम कोहली ने पुष्टि की कि एनसी नेतृत्व उनके संपर्क में है और अकरम ने पार्टी में फिर से शामिल होने का फैसला किया है। गठबंधन बनने के बाद अकरम ने एनसी छोड़ दी थ्ाी और कांग्रेस नेता शाहनवाज चौधरी को सुरनकोट निर्वाचन क्षेत्र में गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया थ्ा। डॉ. रामेश्वर सिंह ने बनी से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवन लाल को 2,048 मतों से हराया। सिंह को 18,672 मत मिले जबकि जीवन लाल को 16,624 मत मिले। एनसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा रहे चार निर्दलीय विधायक पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं और जल्द ही फिर से शामिल हो जाएंगे। विधायकों के वापस अपने पाले में आने के बाद एनसी अपने दम पर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। 90 सदस्यीय विधानसभा में 42 सीटें जीतकर एनसी जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि भाजपा ने 29 सीटें जीतकर अपना गढ़ जम्मू बरकरार रखा है और कांग्रेस ने छह सीटें जीतीं
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता