गोलाघाट (असम), 09 सितंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक दिन पहले अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के उक्त पर्यटक काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में आए हुए थे ।
अपनी पत्नी के साथ मृतक आलोक गर्ग (65) कहरा वनांचल के धनश्री रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे । सोमवार सुबह आलोक गर्ग की अचानक तबियत बिगड़ गई । जिसके बाद उनकी पत्नी ने घटना की जानकारी होटल प्रबंधन को दी। इसके बाद तुरंत इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
उन्नत चिकित्सा के लिए डॉक्टर ने बोकाखात शहीद कमला मिरी महकमा चिकित्सालय भेज दिया । जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी