सारण जिले सोनपुर विधानसभा में दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधि ने परखी चुनावी प्रक्रिया

सारण, 6 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की निष्पक्ष और सुचारु प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं.

इसी कड़ी में आज सारण जिले के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केंद्रों पर दक्षिण अफ्रीका के नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन के प्रतिनिधि मासूदुबेले शेडुला मामाबोलो ने गहन दौरा किया.

सुचारु व्यवस्था से हुए प्रभावित मामबोलो ने सोनपुर के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को नज़दीक से देखा.

उन्होंने मतदानकर्मियों सुरक्षा बलों और मतदाताओं से भी संक्षिप्त बातचीत की. प्रतिनिधि ने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान प्रक्रिया की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत, और विशेष रूप से बिहार, जिस बड़े पैमाने पर चुनाव करा रहा है, वह सराहनीय है. मामबोलो ने मतदान केंद्रों पर की गई आदर्श मतदान केंद्र, पिंक बूथ महिला मतदानकर्मी और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं का अवलोकन किया. उन्होंने मतदाताओं की लंबी कतारों में भी अनुशासन और उत्साह देखा. उन्होंने EVM और VVPAT की कार्यप्रणाली के साथ-साथ पहचान पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी संतोष व्यक्त किया.

इस दौरे का उद्देश्य भारत की चुनावी प्रणाली की सर्वोत्तम प्रथाओं को समझना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में साझा करना है. यह यात्रा न केवल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संबंधों को मजबूत करती है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी तैयारियों पर मुहर भी लगाती है.

इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने दी है.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dhananjay Kumar

   

सम्बंधित खबर