धुबड़ी के गौरीपुर में युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 06 दिसंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के गौरीपुर में पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि घटना गौरीपुर के वार्ड नंबर 10 में हुई।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान रफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है। विशेष सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान उसे पकड़ा गया।

बरामद पिस्तौल को जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आया और युवक की किसी आपराधिक नेटवर्क से संबद्धता है या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर